उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बेटी ने पूरे परिवार का ही खात्मा करने का खतरनाक षड्यंत्र रच डाला. सिर्फ एक अदद अपनी खुशियों की खातिर अपने सगे भाई तक का ही कत्ल करवा दिया. फिलहाल, पुलिस ने मैली मोहब्बत की चाहत में अंधी हुई लड़की के चलते खेले गए इस खूनी खेल में शामिल प्रेमी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गांव ढाढेकी ढांणा लक्सर जिला हरिद्वार की है. इन तमाम तथ्यों की पुष्टि सोमवार रात टीवी9 भारतवर्ष (डिजिटल) से बातचीत में एसएसपी हरिद्वार आईपीएस अजय सिंह ने की. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार मुलजिमों का नाम राहुल और कृष्ण है.घटनाक्रम के अनुसार 10 फरवरी 2023 को हरिद्वार पुलिस को एक शिकायत मिली थी. शिकायत गांव ढाढेकी ढांणा लक्सर निवासी सेठपाल ने दी थी. उसकी शिकायत के आधार पर थाना लक्सर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. शिकायतकर्ता ने कहा था कि 6 फरवरी साल 2023 की रात, उनके परिवार के लोग अचानक एक एक करके गहरी नींद में सोते चले गए. जबकि तब से पहले ऐसा घर में कभी नहीं हुआ था कि, एक साथ ही कुछ मिनट के अंतराल से परिवार का हर सदस्य सो गया हो. इसी दौरान शिकायतकर्ता का पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह (17) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया.इस जानकारी के आधार पर अपहृत कुलवीर की नाबालिग बहन से गहनता से पूछताछ की गई. तो उसने कबूला कि पडोसी युवक राहुल से प्रेम प्रसंग व आपत्तिजनक स्थिति में पकडे जाने के चलते, युवती के भाई द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पिटाई की जा रही थी. जबकि अपहरण कराए जा चुके लड़की के भाई कुलवीर के साथ लड़की के प्रेमी राहुल का अक्सर झगड़ा भी होता था. प्रेम संबंधों में कांटा बनता देख युवती ने प्रेमी राहुल और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या की योजना बनाई.
ताजा न्यूज़
December 9, 2024