चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरू हो रही है। देश के कोने-कोने से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री दर्शन के लिए लोग पहुंचते है घंटों लंबी-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। तीर्थयात्री अब आसानी से बिना लाइन में लगे ही दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यात्रियों के दर्शनार्थ टोकन सिस्टम लागू करेगा। यह टोकन एक-एक घंटे के स्लाट के अंतराल में जारी किए जाएंगे, जोकि 4 घंटे के लिए मान्य होंगे।टोकन सिस्टम लागू होने की वजह से तीर्थ यात्रियों को घंटों लाइन में खड़े रहकर अपना समय जाया नहीं करना पड़ेगा। अब तीर्थयात्री अपना टोकन लेकर 4 घंटे के अंदर कभी भी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। यह टोकन सिस्टम की व्यवस्था चारों धामों में लागू रहेगी।चारधाम यात्रा के दौरान चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की भीड़ अधिक होने की वजह से तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। तीर्थयात्री पूरा-पूरा दिन लाइनों में खड़े रहते थे, तब भी उन्हें नारायण के दर्शन नहीं हो पाते थे। जिसको देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा इस वर्ष टोकन की व्यवस्था बनाई गई है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम की यात्रा करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो, इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। चारों धाम में टोकन व्यवस्था के जरिए तीर्थ यात्रियों की यात्रा को आसान बनाया जाएगा।