उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहली बार ऐसा पैड बैंक खुला है, जहां से कोई भी निशुल्क सेनिटरी पैड ले जा सकता है. साथ ही कोई भी यहां पैड डोनेट कर सकता है. अल्मोड़ा में इसकी शुरुआत सोच संस्था द्वारा की गई है.अल्मोड़ा के मिलन चौक के पास स्थित खम्पा मार्केट में स्थित सोच संस्था के ऑफिस में पैड बैंक खुला है, जहां से जरूरतमंद लड़कियां और महिलाएं यहां से सेनेटरी पैड मुफ्त में ले जा सकती हैं. अल्मोड़ा के रहने वाले आशीष पंत ने इसकी शुरुआत की है.बातचीत में उन्होंने बताया पिछले तीन सालों से वह माहवारी संबंधित जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दिसंबर 2022 में उन्होंने इस संस्था को पंजीकृत कराया और स्कूल और दूरदराज क्षेत्रों में जाकर मासिक धर्म से संबंधित बातें महिलाओं और छात्राओं से साझा की, तो पता चला कई जगह पर उन्हें पैड से संबंधित जानकारी ही नहीं थी. जिसको लेकर उन्होंने उन जगहों के साथ और अन्य जगहों में कैंपेनिंग कर इसके बारे में जागरूक किया. अभी तक वह 50,000 सेनेटरी पैड बांट चुके हैं. आशीष बताते हैं कि आने वाले समय में और भी सेनेटरी पैड निशुल्क दिए जाएंगे. इसके अलावा लगातार कैंपेनिंग कर महिलाओं और छात्राओं से बातचीत की जाएगी.
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024