चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही देहरादून से संचालित ज्यादातर ट्रैवल एजेंसियों की सभी गाड़ियां बुक हो गई हैं। दून ट्रेवल्स ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़ी करीब 8,000 टैक्सियों की बुकिंग फुल है। इससे तीर्थयात्रियों को बुकिंग के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसको लेकर सरकार, शासन और जिला प्रशासन के साथ ही तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दून ट्रेवल्स ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़ी 8 हजार के लगभग गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है।उत्तराखंड के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों के तीर्थयात्रियों की बुकिंग लगातार आ रही है, लेकिन गाड़ियां खाली नहीं होने के कारण उन्हें इन्कार किया जा रहा है। ट्रेवल्स एजेंसी संचालक विशेष गर्ग का कहना है कि उनके पास भी गाड़ियों की कमी हो गई है। ज्यादातर गाड़ियां बुक हो गई हैं। ऐसे में तीर्थयात्रियों को इंकार किया जा रहा है।दून ट्रेवल्स ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि उनके पास 130 के करीब गाड़ियां हैं, जिसकी बुकिंग हो चुकी है। जबकि, उन्होंने 15 नई गाड़ियां खरीदने के लिए बुकिंग कराई हैं, लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने यात्रा से पहले गाड़ियां मुहैया कराने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में गाड़ियों की कमी होने के कारण उनको गाड़ियों की बुकिंग करवाने आने वाले तीर्थ यात्रियों को न कहना पड़ रहा है।