सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड विभाग में अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होमगार्ड विभाग की तरफ से इसके लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था. विभाग के अधिकारियों के वेतन में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.उत्तराखंड में अवैतनिक अधिकारियों को होमगार्ड से अधिक मानदेय के रूप में प्रतिमाह यह धनराशि दी जाती थी. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ाए गए हैं. बता दें कि, राज्य सरकार ने अवैतनिक प्लाटून कमांडर के मानदेय को 1500 प्रति माह बढ़ाया है.उत्तराखंड सरकार के फैसले के बाद प्लाटून कमांडर के मानदेय को 1500 रुपये प्रति माह बढ़ाया गया है. वहीं, अब इन ऑफिसर्स की सैलरी 26,500 हो जाएगी. इसके अलावा, वैतनिक सहायक कंपनी कमांडर के मानदेय को 1700 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया गया है और इनका वेतन 26,700 हो जाएगा. उत्तराखंड में अवैतनिक कंपनी कमांडर का मानदेय 2000 रुपये प्रति माह बढ़ाया गया है. अब इनका वेतन 27,000 रुपए प्रति माह हो गया है.
ताजा न्यूज़
December 9, 2024