बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रा के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर से छेड़खानी का मामला भी सामने आया है. विश्वविद्यालय के कला संकाय की महिला प्रोफेसर ने अपने ही स्टूडेंट पर छेड़खानी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी विदेशी छात्र मॉरीशस का रहने वाला है और विश्वविद्यालय में एमए फर्स्ट ईयर का छात्र है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला प्रोफेसर को विदेशी छात्र क्लासरूम के अलावा उनके केबिन में कई बार उनके साथ छेड़खानी की.
पीड़ित महिला प्रोफेसर की ओर से लिखे शिकायत पत्र के मुताबिक क्लास रूम और डिपार्टमेंट के अलावा आरोपी छात्र उनके व्हाट्सएप्प नम्बर पर भी गंदे और अश्लील मैसेज किया करता था. दिसंबर महीने से ही स्टूडेंट्स की ये गंदी हरकत जारी थी.पीड़ित महिला प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पहले भी कई बार विश्वविद्यालय का अफसरों से की है. शिकायत के बाद विभाग के प्रमुख ने टीचर्स काउंसिल कमेटी की बैठक भी बुलाई और जनवरी महीने में ही युवक के डिपार्टमेंट प्रवेश पर बैन भी लगाया था. लेकिन उसके बाद भी लगातार युवक व्हाट्सएप के साथ डिपार्टमेंट में घूमकर महिला प्रोफेसर से छेड़खानी करता था.छेड़खानी और मानसिक उत्पीड़न से नाराज पीड़िता ने बुधवार को इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नम्बर के साथ लिखित तौर पर लंका थाने पर भी की है. जिसके बाद पुलिस आरोपी छात्र के तलाश के साथ मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है. विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस मामले में महिला प्रोफेसर की शिकायत को थाने पर फॉरवर्ड किया गया है.इसके अलावा रजिस्ट्रार और संकाय के डीन कार्रवाई के लिए जैसा पत्र लिखेंगे उस आधार पर आगे विश्वविद्यालय प्रशासन नियम के मुताबिक आगे कार्रवाई करेगा. इससे पहले जनवरी और फरवरी के महीने में छात्रा संग एक के बाद एक छेड़खानी की वारदातों को लेकर बीएचयू में खूब हंगामा हुआ था. लेकिन अब विश्वविद्यालय में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से भी छेड़खानी और अश्लीलता का मामला सामने आया है.