देहरादून में एक विवाहित महिला के साथ नामी फार्मा कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने नशीली दवाएं देने के बाद दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी शख्स ने महिला का वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने के साथ महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. महिला गर्भवती हो गई. आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित का गर्भपात करवाया. पीड़ित विवाहित महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसकी पत्नी के खिलाफ गर्भपात कराने में शामिल रहने के आरोप में केस दर्ज कराया है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजपुर थाना पुलिस ने बताया किक्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने तहरीर दी. महिला की ओर से राजपुर थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, महिलाअक्सर अपनी और बच्चों की दवाएं लेने के लिए जाखन स्थित अपोलो फार्मेसी जाती है. वहां आरोपी अंशुल राणा उर्फ विक्की राणा नाम का लड़का दवा की होम डिलीवरी करने के दौरान महिला के संपर्क में आया. महिला का आरोप है कि अंशुल ने उनकी दवाओं में 29 सितंबर 2022 को नशीली दवाएं दी. इसके बाद महिला के घर आकर दुष्कर्म किया.आरोप है कि इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी इसके बाद दबाव बनाकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा जिससे महिला गर्भवती हो गई. महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसे दवाई देकर गर्भपात करया. वह दोबारा जनवरी में गर्भवती हुई तो आरोपी ने महिला को अपने साथ शादी कर रखने को कहा.महिला ने जब आपबीती अपने पति को बताई तो तब पता चला कि आरोपी शख्स पहले से विवाहित है. पीड़ित महिला का पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता था. महिला का आरोप है कि आरोपी अंशुल और उसकी पत्नी पिंकी ने उसे अपने घर बुलाकर दोबारा गर्भपात की दवा खिलाई और गर्भपात करवाया. पीड़ित महिला की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. पुलिस मामले में साक्ष्य जुटाकर जांच कर रही है.