बर्फ कम होने के कारण विश्व प्रसिद्ध औली स्की और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तिथि को बढ़ा दिया गया है। स्नोइंग के लिए विश्व प्रसिद्ध औली में इस वर्ष बर्फ कम पड़ने के कारण अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड की नेशनल सीनियर और जूनियर चैंपियनशिप की तारीख बढ़ा दी गई है। इस वर्ष 23 से 26 फरवरी तक चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। पहले चैम्पियनशिप 2 से 8 फरवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन जोशीमठ प्राकृतिक आपदा और क्षेत्र में कम बर्फबारी के चलते चैंपियनशिप को टालना पड़ा।स्नो पर्यटन के लिहाज से औली में इस प्रकार के खेल हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष अल्पाइन स्किंग में स्लालम और जायनंट स्लालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर और अन्य आयु वर्ग में विंटर सेफ गेम को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर की अलग चार दर्जन से अधिक टीमें के शामिल होनी की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको देखते हुए संबन्धित विभाग के अधिकारीयों को चैंपियनशिप के लिए जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।