नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. 1 फरवरी से ही पुलिस ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करना भी शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दस हजार रुपये तक का चालान कर रही है. बड़ी बात ये है कि ये रुपये सीधे अकाउंट से कटने की बात भी बताई जा रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है. पुरानी गाड़ियों को लेकर नोएडा में पुलिस ने बड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. वाहनों को जब्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 6 टीमों को तैयार किया गया है. इन टीमों ने दो दिनों के अंदर ही 78 वाहनों को जब्त भी कर लिया है. जब्त की गई गाड़ियों में ज्यादातर डीजल की कारें हैं. अब इन गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही नोएडा में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने के चलते 750 लोगों का चालान किया गया है.इसके साथ ही पुलिस ने मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों और कारों पर भी चालान करना शुरू कर दिया है. खासकर जिन लोगों ने हैलोजन हैडलैंप्स या फिर लाउड एग्जॉस्ट सिस्टम लगा रखा है उनकी गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है. साथ ही प्रैशर हॉर्न लगाने पर भी चालान काटा जा रहा है. इसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह जगह पर पुलिस ने चेक पोस्ट बनाए हैं और ऐसे वाहनों की धरपकड़ की जा रही है.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024