जोशीमठ के प्रभावितों को सरकार ने हरसंभव सहायता देने के लिए कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सरकार ने किराए पर रहने वाले प्रभावितों को अब 5 हजार किराया राशि देने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रभावितों का बिजली और पानी का बिल भी 6 माह के लिए माफ किया गया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि जोशीमठ के जो प्रभावित किराए पर रह रहे हैं उनको अब तक 4 हजार की धनराशि दी जा रही थी। अब यह राशि बढ़ कर पांच हजार कर दी गई है।प्रभावितों को विस्थापित करने के लिए 5 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इन प्रभावितों को जल्द से जल्द विस्थापित किया जाएगा। जोशीमठ के आपदा प्रभावित भू-भवन स्वामियों/व्यक्तियों को स्थायी अध्यासन/विस्थापन नीति निर्धारित होने से पूर्व अग्रिम धनराशि 1 लाख (जिसका समायोजन किया जायेगा) तथा सामान की ढुलाई और तात्कालिक आवश्यकताओं के लिए गैर समायोज्य धनराशि 50 हजार रुपये (कुल 1.5 लाख) आवंटित किए जाने हेतु राज्य आकस्मिकता निधि से 45 करोड़ की धनराशि 11 जनवरी को अवमुक्त की गई है।इस सम्बन्ध में मंत्रीमंडल की ओर से कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया। कैबिनेट ने जोशीमठ प्रभावितों का नवंबर माह 2022 से अगले 6 महीने तक के लिये बिजली एवं पानी के बिल माफ किये जाने का निर्णय लिया है। जोशीमठ के आपदा प्रभावित व्यक्तियों के बैंक इत्यादि से लिये गये ऋण की वसूली को एक साल के स्थगित किये जाने के सम्बन्ध निर्णय लिया है। राज्य के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा चयनित भू-खण्डों (कोटी फार्म, पीपलकोटी, गोचर, ग्राम-गौख सेलंग, ग्राम– ढाक) के क्षेत्रीय सर्वेक्षण के उपरांत जोशीमठ के आपदा प्रभातियों के लघु कालिक पुर्नवास हेतु चयनित भू-खण्डों पर सर्वे के उपरान्त प्री-फेब्रीकेटेड स्ट्रक्चर्स का निर्माण किये जाने पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। मंत्रिमण्डल द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों के मध्य सर्वे करा कर भवन दिये जाने अथवा पैकेज के रूप में धनराशि दिये जाने पर निर्णय लिया जाएगा।भू-धंसाव/भू-स्खलन प्रभावित परिवारों को होटल/आवासीय ईकाईयों में राहत कैम्प के रूप में अधिवास करवाये जाने हेतु एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार वास्तवित 950 प्रतिदिन प्रतिकक्ष, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही राहत कैम्प की अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति के भोजन के लिये प्रतिदिन 450 रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति राहत कैम्प में भोजन करने का इच्छुक नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को 450 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही बड़े पशुओं के चारे के लिये 80 रुपये प्रतिदिन तथा छोटे पशुओं के चारे के लिये 45 रुपये प्रति दिन दिए जाएंगे।
ताजा न्यूज़
December 6, 2024