उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन के फटने और घरों में आई दरारों के बीच एक और मुसीबत से यहां कुछ दिन हालात और मुश्किल हो सकते हैं. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 11 और 12 जनवरी को बारिश होने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक रही तो धंस रही जमीन और दरकते जोशीमठ के लिए यहां बारिश का अनुमान और ज्यादा खतरनाक हो सकता है.राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के डायरेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने चमोली के जोशीमठ में भी बारिश के संकेत दिए हैं. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के अलर्ट को लेकर राहत कार्यों में जुटी प्रशासन की टीम और पीड़ित सैकड़ों परिवारों की चिंता बढा दी है. बारिश होने के चलते दरारों में बढ़ोतरी होने के साथ लैंडस्लाइड और ज्यादा खतरा बढ़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के डायरेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि दो दिन की बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ रहेगा.उत्तराखंड के जोशीमठ में किसी भी राहत और बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को तैयार रखा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी देहरादून से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र से एनडीआरएफ के बचाव दल शनिवार को स्थान पर पहुंच गए थे. एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, एनडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ में जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैयार है.