उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई हिस्सों में शीत लहर चल रही है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखी जा रही है. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. राज्य के निचले व प्लेन क्षेत्रों में भी बादल रहने से ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी देहरादून में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. इसके चलते शहर की यातायात सेवा में खासा दिक्कत देखने को मिली और एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट नहीं उतर सकी है.घने कोहरे के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है. सोमवार सुबह 7:20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नहीं आ सकी. फ्लाइट को एयरपोर्ट पर कम विजबिएलिटी के चलते डायवर्ट करना पड़ा.कड़ाके की ठंड के बीच हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में बहुत अधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन दों जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान के और नीचे गिरने की संभावना जताई गई है. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने राज्य के कई प्रमुख शहरों का तापमान दर्ज किया है. इनमें से अधिकतम और न्यून्तम तापमान दिखाया गया है.शहर अधिकतम तापमान न्यून्तम तापमान देहरादून 17.3, 6.1 मसूरी 14.3, 4.2 हरिद्वार 16.4, 5.3 ऋषिकेश 18.7, 5.9 नैनीताल 12.5, 4.1 ऊधमसिंहनगर 16.4, 7.1 मुक्तेश्वर 11.3, 1.8 टिहरी 13.5, 4.1मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के उत्तरार्ध को छोड़कर उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी अपेक्षाकृत कम रही हैं, जबकि उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति देखी गई है. मौसम कार्यालय ने उत्तर भारत में कम ठंड की स्थिति के लिए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है, जिससे मैदानी इलाकों में बारिश होती है और अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होती है.इस दिसंबर में सात पश्चिमी विक्षोभ थे, जिनमें से छह भारत के ऊपर कमजोर थे और केवल एक (28-30 दिसंबर तक) मजबूत था. हालिया अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणाली के कारण पिछले तीन दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी और बारिश हुई है.
ताजा न्यूज़
February 11, 2025