
आम आदमी पार्टी की एक बैठक हरिद्वार स्थित एक होटल में हुई। इसमें आगामी निगम चुनाव को मजबूती से लड़ने और संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी की मौजूदगी में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने और आगामी निकाय चुनाव में हर वार्डों में आम आदमी पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने विचार रखे।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा आजाद अली ने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में मजबूती से लड़ने जा रही है। आम आदमी पार्टी मात्र 10 वर्षों में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली पहली पार्टी है और इसका विस्तार पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सभी जिला पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव रणनीति तैयार करने को लेकर और महिला मोर्चा का हर विधानसभा में विस्तार करना है। सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। पार्टी इसके लिए खास प्लान पर कार्य कर रही है। निकाय चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं उतारने का मतलब जमीनी स्तर तक आप की पहुंच को और मजबूत करना है।प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ और प्रभारी रानीपुर विधानसभा प्रशांत राय ने कहा की आम आदमी पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहे हैं और इसका लाभ भी जनता को मिलने लगा है।इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा वालेस सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रभारी रानीपुर प्रशांत राय, विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्र हरिद्वार अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर कुर्बान अली, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नवीन चंचल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट सचिन बेदी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राकेश लोहाट, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।