अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकित का नार्को टेस्ट कराने को लेकर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. दरअसल, अभियुक्त की ओर से नियुक्त वकील अमित सजवाण की ओर से कोर्ट में नार्को टेस्ट के खिलाफ आपत्ति डाली गई है. मामले में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की ओर से तीनों अभियुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की गई; जिसमें आरोपियों ने फिलहाल नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से मना कर दिया है.मामले में तीनो अभियुक्तों की ओर से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें SIT टीम से नार्को टेस्ट कराने का स्पष्ट कारण पूछा गया है. आरोपियों की ओर से नियुक्त वकील अमित सजवाण की ओर से कोर्ट में आपत्ति याचिका डाली गई है. अभियुक्तों ने अपनी आपत्ति में नार्को टेस्ट को लेकर कई सवाल पूछे हैं.याचिका में आरोपियों ने पूछा है कि विवेचक को उनसे किस तरह की जानकारी चाहिए जिसके लिए नार्को टेस्ट कराना है और ऐसी कौन सी जानकारी है जो अभियुक्त ने जांच में छुपाई है. वहीं, वीआईपी गेस्ट को लेकर भी अभियुक्त ने अपनी आपत्ति याचिका के जरिए पूछा है. यह कि कोई वीआईपी है तो क्या इस अपराध में वो भी अभियुक्त है और उसके खिलाफ किन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.वहीं मामले में अब कोर्ट की ओर से 3 जनवरी को अगली सुनवाई होगी, जिसके बाद ही नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा. जाहिर है उत्तराखंड के इस बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से अब नया मोड़ सामने आया है.