उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में जांच टीम (एसआईटी) चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. एसआईटी ने मामले की चार्जशीट को पीओ ऑफिस भेजा, जो सम्भवतः सोमवार को दाखिल की जाएगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मुर्गेशन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयानों को दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूरे मामले में एसआईटी को तीन मोबाइल मिले थे, जिनमें से एक मोबाइल आरोपी अंकित और एक सौरभ और एक मोबाइल अंकिता था. मोबाइलों भी परीक्षण के लिए चंडीगढ़ लैब भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल है. हालांकि, आजतक जांच टीम को अंकिता और आरोपी पुलकित का दूसरा मोबाइल नहीं मिल पाया है.
एडीजी ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो चुकी है. हालांकि, बाकी जांची जारी रहेगी औऱ एसआईटी अपना काम करती रहेगी.