टिहरी में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को शूटरों ने गुरुवार तड़के मार गिराया। गुलदार ने 27 नवंबर को मयकोट गांव के 12 वर्षीय बच्चे अपना निवाला बना दिया था। मासूम बच्चे की मौत पर गांव के लोग आक्रोशित थे और वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने और उसे मारने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भी गुलदार ने पास के गांव में एक महिला पर भी हमला किया था, हालांकि महिला बच गई थी। गुलदार के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता देख वन विभाग ने उसे आदमखोर घोषित कर दिया था।गुलदार को मारने के लिए विभाग ने दो शूटर जयहुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को तैनात किया गया था। गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए नौ ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया गया था। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार बजे लगभग वन विभाग की टीम के साथ शूटर जय हुकिल और गंभीर सिंह भंडारी ने इस आदमखोर गुलदार को मार गिराया।