चमोली के गोपेश्वर घिंघराण मार्ग पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। सभी घायलों का गोपेश्वर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चमोली थाना से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात को एक बोलेरो कार गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग पर बटलेश्वर मंदिर के पास खाई में जा गिरी। घायलों के अनुसार कार अनियंत्रित हो गयी थी, और देखते ही देखते सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरी।सूचना पर थाना गोपेश्वर और कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान कार में सवार रोहित (32) पुत्र पान सिंह निवासी नेल कुड़ाव थाना चमोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनमें से एक घायल संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी शैल कुड़ाव थाना चमोली ने श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाने के दौरान कर्णप्रयाग में दम तोड़ दिया।