उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईएमए परेड की तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी गई हैं. इसी के तहत गुरुवार 17 नवंबर 2022 को देहरादून में रिहर्सल परेड आयोजित की जानी है. इस मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने की जिम्मेदारी, देहरादून जिला पुलिस के कंधों पर होती है. आप कहीं इस रिहर्सल परेड के जाम में न फंस जाएं, इसलिए जान लेना जरूरी है कि, देहरादून पुलिस के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, परेड के दौरान किन-किन रास्तों से जाने से एहतियातन आप खुद ही खुद को बचा सकें.इसके लिए जिला पुलिस ने बुधवार को एक दिशा निर्देशिका जारी की. जिसके मुताबिक नीचे दर्शाए गए रास्तों पर जाने से हमें-आपको बचना होगा. किस समय से किस समय के बीच हमें इन रास्तों पर आवागमन करने से बचना होगा, देहरादून जिला पुलिस मुख्यालय ने, आमजन को आगाह करते हुए वो वक्त भी बता दिया है. जिसके मुताबिक इन प्रतिबंधित मार्गों से आप दोपहर बाद 2 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुद गुजारने से बचें.ऐसे में देहरादून जिला पुलिस मुख्यालय ने जनहित में, आईएमए परेड के दृष्टिगत, असुविधा से बचने-बचाने के लिए, चार-पहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने की भी अपील की है. संभव हो सके तो सहयोगार्थ रिहर्सल परेड के वक्त में ऊपर उल्लिखित मार्गों पर निकलने से ही बचें. बहुत ही जरूरी होने पर डायवर्ट किए गए रास्तों पर निकलें. क्योंकि ट्रैफिक डायवर्जन के चलते, इन वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक का दवाब अपने आप से ही ज्यादा हो जाना तय है. मतलब, आप जाम में कहीं भी फंस सकते हैं. भले ही हमारी आपकी सुविधा के लिए जिला पुलिस ने क्यों न कई सहूलियत वाले वैकल्पिक रास्ते सुझा दिए हों.
ताजा न्यूज़
October 21, 2025
October 21, 2025