देहरादून। हरिद्वार बाईपास स्थित हिमवंत फाउंडेशन सोसायटी में रूम टू रीड संस्था की ओर से सरकारी स्कूलों की छात्राओं का भ्रमण कराया जा रहा है। मंगलवार को जीजीआईसी कारगी और जीजीआईसी अजबपुर की छात्राएं पहुंचीं। छात्राओं को साबुन, जूट के प्रिंटेट बैग, डिजाइनर मोमबत्ती, धूपबत्ती, मूर्ति, दीये बनाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मिट्टी बचाओ के लिए जागरूक किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान बताए गए। हिमवंत फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता थपलियाल ने बताया कि छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में रूम तो रीड की सोशल मोबलाइजर दीपा बेलवाल, सविता नेगी, नीलम सैनी, प्रियंका पटेल, पूजा गुप्ता, अध्यापिका लता जोशी, भावना नैथानी आदि मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
October 19, 2025
September 30, 2025