नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर मंगलवार को निगम की टीम ने त्रिवेणी घाट रोड पर पसरे अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। टीम ने सड़क घेरने वाले दर्जनों अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए त्रिवेणी घाट रोड पहुंची। टीम के पहुंचते ही सड़क पर दुकान सजाकर बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अतिक्रमणकारी सामान समेटते नजर आए। इस दौरान निगम कर्मचारियों से अतिक्रमणकारियों की तीखी नोंक-झोक भी हुई। हालांकि, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के चलते अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली। कर अधीक्षक भारती ने बताया कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। शुरुआत त्रिवेणी घाट से अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर की गई है। वीरपुर खुर्द में भी निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, लेकिन मौके पर कैंसर से पीड़ित एक महिला मिली। अन्य कोई व्यक्ति नहीं होने के चलते उन्हें 24 घंटे में खुद ही अतिक्रमण हटाने समय दिया गया है। बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।