विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड) का बफर जोन कहलाए जाने वाले अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज मंगलवार को आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दी गई। अमानगढ़ में पहले पर्यटन सत्र का आगाज होने से सैलानियों, प्रकृति प्रेमियों, क्षेत्रीय जनता और वन विभाग खासा उत्साहित है। मंगलवार को बढ़ापुर भाजपा विधायक ने अमानगढ़ के टूरिज्म प्रोजेक्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया।सूबे की बाघ आरक्षित वन क्षेत्र दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज की तर्ज पर मंगलवार को बिजनौर के अमानगढ़ भी पहले पर्यटन सत्र के लिए खोल दिया गया। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज कार्यालय पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बढ़ापुर भाजपा विधायक सुशांत सिंह सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह, एसडीओ विन वभाग ने किया।95 किमी. में फैली अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज का 16 किमी. का भाग केहरीपुर गेट से अमानगढ़ गेस्ट हाउस, फक्कड़ चौराहा से लेकर झिरना रेंज तक खोला गया हैं। अमानगढ़ टाइगर में जंगल सफारी के लिये 3180 रुपये प्रति जिप्सी रखा गया हैं। वहीं, विदेशी पर्यटकों को छह सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
ताजा न्यूज़
July 23, 2024