ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग के दौरान मंगलवार को एक राफ्ट के अचानक पलटने से उसमें सवार कोलकाता के एक पर्यटक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि सात अन्य पर्यटकों को राफ्टिंग गाइडों ने पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पर्यटक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 14 पर्यटकों का दल ऋषिकेश घूमने आया था। मुनिकीरेती क्षेत्र से पर्यटकों ने राफ्टिंग कंपनी रेड चिली से दो राफ्टें हायर कीं और राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए कंपनी के वाहनों से शिवपुरी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि शिवपुरी से पर्यटकों का दल दो अलग-अलग राफ्टों में सवार होकर मुनिकीरेती के लिए रवाना हुए। इसी बीच मुनिकीरेती से करीब 8 किमी पहले गरुड़चट्टी क्षेत्र में आगे चल रही एक राफ्ट जैसे ही रोलर कोस्टर नामक रैपिड के ऊपर से गुजरी तभी बेकाबू होकर पलट गई।
राफ्ट के पलटते ही उसमें सवार पर्यटक गंगा में बहने लगे। साथ में चल रहे कयाक गाइडों ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को पानी से बाहर निकाल लिया। एक पर्यटक के पेट में पानी घुसने से उनकी हालत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में उन्हें 108 एंबुलेंस से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक की पहचान शुभाशीष बर्मन राय (62 वर्ष) पुत्र फनींद्र कुमार बर्मन निवासी 716 विद्यासागर रोड, थाना बड़ानगर दमदम बेदियापाड़ा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में की है। मृतक की पत्नी और दो बेटियों भी घूमने आई हैं। पारिवारिक मित्रों ने उन्हें किसी तरह ढांढस देकर शांत कराया।