मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पौड़ी के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना में राहत बचाव शुरू करने वाले ग्रामीणों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने पौड़ी के जिलाधिकारी को सबसे पहले राहत बचाव के लिए पहुंचे ग्रामीणों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद सबसे पहले आस पास के ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि आपदा के समय फर्स्ट रेस्पांडर की भूमिका की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने डीएम पौड़ी को निर्देश दिए कि राहत बचाव शुरू करने वाले स्थानीय लोगों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों को और मृतकों को बाहर निकालने में मदद की उन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए।