अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर यूकेडी के 02 अक्तूबर को उत्तराखंड बंद के आह्वान को 40 राजनीतिक और गैरराजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। शाम छह संयुक्त रूप से गांधी पार्क से मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा।
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से बंद को पूर्ण सफल बनाने में सहयोग करने की अपील भी की है। इधर, आज कांग्रेस ने भी यूकेड़ी के उत्तराखंड बंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता भी बंद में शामिल होंगे।
ऐरी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में अब तक सामने आए तथ्यों से साबित हो रहा है कि पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी दबाव है। हालांकि यह यूकेडी का संदेह हैं लेकिन इस संदेह को बल देने के लिए कई तथ्य भी है। इसलिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच जरूरी है। उत्तराखंड में पर्यटन के नाम पर फैल रही दूषित अपसंस्कृति को भी खत्म करने की जरूरत है।
यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सोमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि यह बंद उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्यास दिलाने की मुहिम का हिस्सा है। अंकिता केवल एक बेटी भर ही नहीं है। बल्कि यह प्रदेश की लाखों बेटियों की सुरक्षा का विषय है। अंकिता की हत्या में जिस प्रकार सत्ताधारी दल के नेताओं की भूमिका सामने आई है, उससे यह सवाल और भी गंभीर हो गया है।