उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक रिजॉर्ट से लापता हुई 19 साल की अंकिता भंडारी की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को चीला नहर में फेंक दिया गया है। अंकिता की हत्या को लेकर अभी कई राज खुलने बाकी है। अंकित भंडारी की हत्या को लेकर लोगों के बीच में भारी आक्रोश भी देखने को मिला है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपियों ने अंकित की हत्या क्यों की, इसके पीछे क्या वजह रही है? यह मामला इसलिए भी हाई प्रोफाइल हो चुका है क्योंकि बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी बीजेपी नेता का बेटा है और उसके पिता पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। 18 सितंबर की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उस दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलकित अंकिता को लेकर वहां से निकल गया था। पुलकित आर्य दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं बीजेपी नेता का बेटा बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ-साथ रिजॉर्ट के प्रबंध सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के बयानों पर यहां भी इसलिए शक किया जा रहा है क्योंकि वो अंकिता को बैराज ही क्यों लेकर गए? कहीं और भी तो लेकर जा सकते थे। जैसे ही अंकित की हत्या की खबर स्थानीयों को लगी, लोग रिजॉर्ट पहुंचकर हंगामा करने और तोड़फोड़ भी की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को काबू किया। पुलिस इस मामले में रिजॉर्ट के बाकी कर्मचारियों से भी पूछताछ की। आज तक डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान नाराज भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में बैठे आरोपियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई भी की है। भीड़ ने आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिए और उन पर लात-घूसों की बारिश कर दी। पुलिस ने किसी तरह से तीनों आरोपियों को भीड़ से बचाई और कोर्ट लेकर गई।