उत्तराखंड में आने वाले कावडिय़ों पर पुलिस-प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा। शांतिपूर्ण कांवड़ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार राजधानी देहरादून मेें स्मार्ट सिटी के खूफिया कैमरों को भी कांवड़ की निगहबानी में लगाया गया है। इन खूफिया कैमरों की सहायता से अराजक कांवडिय़ों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। शहर के अंदर कहीं पर भी अभद्रता हुई तो कंट्रोल रूप में पूरी गतिविधि रिकार्ड हो जाएगी कंट्रोल रूम से इन्फारमेशन को तत्काल संबंधित थाना-चौकी क्षेत्र को भेजा जाएगा जहां से पुलिस टीम हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस-प्रशासन की ये कार्रवाई धरातल पर कितना काम करेगी यह देखने वाली बात होगी।
बता दें कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में रिकार्ड 4 करोड़ के करीब कांवड़ आने की संभावना है। कांवड़ के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के मद््देनजर सरकार अलर्ट हो गई है। भीड़ को नियंत्रित करने लिए देहरादून में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले काफी संख्या में कांवड़ देहरादून के रास्ते आते हैं। यूपी बार्डर क्षेत्र में आशारोड़ी पहला स्टेशन है, जहां पर कांवड़ देहरादून शहर के लिए एंट्री करेंगे। इसके बाद हरिद्वार बाईपास से उन्हें ऋषकेश और मसूरी के छोड़ा जाएगा। आशारोड़ी के बाद आईएसबीटी, रिस्पना समेत कई चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कांवडिय़ों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे्
इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में कैद होगी हर गतिविधि
कांवडिय़ों की हर गतिविधि को स्मार्ट सिटी के 806 खुफिया कैमरों की नजर रहेगी। शहर के चौक-चौराहों और स्टैंड प्वाइंट पर लगे ये सभी कैमरे स्मार्ट के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (आईसीसी) सेंटर से जुड़े हैं, कई जगहों पर हाईटैक और हाई रेजुलेशन के कैमरे लगे हैं।
logo
ताजा खबरें
राष्ट्रीय
दुनिया
उत्तर प्रदेश
क्रिकेट
बिजनेस
क्राइम
मनोरंजन
लाइफस्टाइल
टेक्नोलॉजी
स्पोर्ट्स
धर्म-अध्यात्म
फोटो गैलरी
ई-पेपर
शहर चुनें
बरेली
Home ⁄ City News ⁄ Dehradun ⁄ Secret cameras will keep an eye on Kanwariyas
खुफिया कैमरे रखेंगे कांवडिय़ों पर नजर
खुफिया कैमरे रखेंगे कांवडिय़ों पर नजर
उत्तराखंड में आने वाले कावडिय़ों पर पुलिस-प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा। शांतिपूर्ण कांवड़ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार राजधानी देहरादून मेें स्मार्ट सिटी के खूफिया कैमरों को भी कांवड़ की निगहबानी में लगाया गया है। इन खूफिया कैमरों की सहायता से अराजक कांवडिय़ों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। शहर के अंदर कहीं पर भी अभद्रता हुई तो कंट्रोल रूप में पूरी गतिविधि रिकार्ड हो जाएगी कंट्रोल रूम से इन्फारमेशन को तत्काल संबंधित थाना-चौकी क्षेत्र को भेजा जाएगा जहां से पुलिस टीम हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस-प्रशासन की ये कार्रवाई धरातल पर कितना काम करेगी यह देखने वाली बात होगी।
By: Inextlive Updated Date: Mon, 11 Jul 2022 10:35 PM (IST)
देहरादून (ब्यूरो)।
बता दें कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में रिकार्ड 4 करोड़ के करीब कांवड़ आने की संभावना है। कांवड़ के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना के मद््देनजर सरकार अलर्ट हो गई है। भीड़ को नियंत्रित करने लिए देहरादून में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले काफी संख्या में कांवड़ देहरादून के रास्ते आते हैं। यूपी बार्डर क्षेत्र में आशारोड़ी पहला स्टेशन है, जहां पर कांवड़ देहरादून शहर के लिए एंट्री करेंगे। इसके बाद हरिद्वार बाईपास से उन्हें ऋषकेश और मसूरी के छोड़ा जाएगा। आशारोड़ी के बाद आईएसबीटी, रिस्पना समेत कई चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कांवडिय़ों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे्
‘हर घर तिरंगा’ से जागेगा राष्ट्रप्रेम, पूरे यूपी में लगेंगे 3.18 करोड़ झंडे
यह भी पढ़ें
इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में कैद होगी हर गतिविधि
कांवडिय़ों की हर गतिविधि को स्मार्ट सिटी के 806 खुफिया कैमरों की नजर रहेगी। शहर के चौक-चौराहों और स्टैंड प्वाइंट पर लगे ये सभी कैमरे स्मार्ट के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (आईसीसी) सेंटर से जुड़े हैं, कई जगहों पर हाईटैक और हाई रेजुलेशन के कैमरे लगे हैं।
किम कर्दाशियन ने खोले बेडरूम के राज, बताया 40 साल का होने पर क्या मिला खास
यह भी पढ़ें
कुंभ की तरह कांवड़ मेले की तैयारी
उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले की तर्ज पर कांवड़ मेले को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी की है। कुंभ मेले की भीड़ को भी हाईरेजुलेशन के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कंट्रोल सेंटर के जरिए नियंत्रित करने का काम किया गया है, जिससे बड़ी सफलता मिली। उसी फार्मूले पर कांवड़ यात्रा को भी सफल बनाने की तैयारी की गई है। कोरोना के बाद इस बार भारी संख्या में कांवड़ पहुंचने की संभावना जताई गई है।
806 हाईटेक कैमरों से रखी जाएगी यात्रा पर पैनी नजर
– दून शहर में चौक-चौराहों पर लगे हैं 806 स्मार्ट और हाईटेक कैमरे
– सर्विलांस से जुड़े हैं 536 सीसीटीवी कैमरे कैमरे
– रेड लाइट और स्पीड वाइलेशन समेत ऑटोमेटिक नंबर प्लेटस रीडिंग के हैं 268 कैमरे
देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाएगी। कांवडिय़ों की हर गतिविधि आईसीसी सेंटर में रिकार्ड किया जाएगा। शांतिपूर्ण यात्रा के लिए हर संभव तैयारियां की गई है।
राम उनियाल, एजीएम, आई, स्मार्ट सिटी