मौसम की बेरूखी के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण शुक्रवार आधी रात से यातायात बाधित है। श्रीनगर गढ़वाल रुट पर संचालित रोडवेज और प्राइवेट बसों को शनिवार तड़के ऋषिकेश से वाया चंबा भेजा गया। सामान्य रुट से इस रुट पर 70 किलोमीटर अधिक बढ़ने पर यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ीऋषिकेश से गुप्तकाशी और गोपेश्वर जाने वाली बसों में प्रति यात्री 100 रुपये किराया अतिरिक्त वसूला गया। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश सितम ढा रही है। पहाड़ी दरकने से मलबे के हाईवे पर गिरने का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम मलबा हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारू करने में जुटी है।शुक्रवार रात श्रीनगर-बद्रीनाथ हाईवे पर ब्यासी, सिंगटाली के पास हाईवे पर मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया। शनिवार तड़के भी हाईवे के नहीं खुलने से ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने ऋषिकेश से तड़के 4 बजे गुप्तकाशी और गोपेश्वर जाने वाली बस सेवा को वाया चंबा से श्रीनगर रवाना किया।इस रुट के लिए प्रत्येक यात्री को 100 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ा। स्टेशन प्रभारी अनुराग पुरोहित ने बताया कि गुप्तकाशी और गोपेश्वर बस दिल्ली से देर शाम को चलती है। ऋषिकेश से तड़के 4 बजे गुप्तकाशी और गोपेश्वर के लिए रवाना होती है। बताया कि दोनों बसों में सीटे ऑनलाइन बुक होती हैं।