उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में एसटीएफ ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। रायपुर देहरादून निवासी शिक्षक उत्तरकाशी मोरी के नैटवाड़ इंटर कॉलेज फिजिकल के शिक्षक तनुज शर्मा ने पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस इस गैंग के मुख्य सरगना तक पहुंच सकती है।एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब तक मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। जांच में शिक्षक के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर उसे पूछताछ के लिए लाया गया था। साक्ष्यों के आधार पर देर रात गिरफ्तार किया गया। शिक्षक ने मुख्य सरगना एवं अन्य के बारे में कई जानकारी दी है। साक्ष्यों को एकत्र कर जल्द ही कुछ बड़ी गिरफ्तारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस गैंग का पर्दाफाश जल्द होगा।पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिक्षक ने अपने घर में 20 परीक्षार्थियों से ज्यादा को परीक्षा से पहले रात को पेपर और उसके उत्तर याद कराए। वहीं कुछ छात्रों को दून से अन्य जगहों पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया। आरोपी को सरकारी नौकरियों का सौदागर बताया गया है।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024