उत्तराखंड सरकार ने सजाप्राप्त 23 कैदियों को रिहा कर दिया है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। विभिन्न अपराधों में बंद उक्त सभी कैदी दस साल से कम सजा वाले हैं, जिन्होंने अपनी दो तिहाई सजा पूरी कर ली है।अब अच्छे आचरण के आधार पर इनकी रिहाई हुई है। अब 15 अगस्त को इन्हें संबंधित जेल से रिहाई मिल जाएगी। प्रदेश सरकार हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के आधार पर कैदियों को रिहा करती है। इसमें सर्वाधिक आठ कैदी हल्द्वानी जेल में बंद हैं, जबकि देहरादून और हरिद्वार जेल चार – चार, सितारगंज ओपन जेल से तीन, टिहरी से दो जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा से भी एक एक कैदी का रिहाई दी गई है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इससे पूर्व 26 जनवरी के अवसर पर भी डेढ़ सौ से अधिक कैदियों को रिहा किया गया था।
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024