देहरादून। नाग पंचमी के उपलक्ष्य पर श्री सनातन धर्म मंदिर नेहरू कॉलोनी में शोभायात्रा निकाली गई। महिला कीर्तन मंडली ने भजन गाए। मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो, इसलिए कॉलोनी के आंतरिक मार्गों से शोभायात्रा गुजरी। मेयर सुनील उनियाल गामा की पत्नी शोभा उनियाल ने शिरकत की। प्रवीण कोचर, प्रदीप दमीर, शमशेर दत्ता, वीके छतवाल, प्रदीप सुदी, अलका दत्ता, बीना बाली, नीलम सक्सेना, एसपी खन्ना, रामस्वरूप, अमन कैला, अजय गांधी, राजीव, बिजेंदर तोमर आदि मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024