संयुक्त राज्य अमेरिका ने 48 घंटे के अंदर काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले का बदला ले लिया है। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने हमले के शाजिशकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने अफगानिस्तान में ISIS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। इसके साथ ही अमेरिका ने लोगों से काबुल एयरपोर्ट के गेट को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि शनिवार सुबह अमेरिकी ड्रोन ने हमले में एक आतंकवादी को मार गिराया, जो काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार था। अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में किए गए हमले में ISIS-K एक आतंकी को मार गिया गया।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस्लामिक स्टेट को गुरुवार के आत्मघाती बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार ठहराया था। अमेरिकी सेना कड़ी सुरक्षा के बीच अफगानिस्तान से लोगों को बाहर निकालने में जुटी है।