मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को ‘टीम उत्तराखंड’ के रूप में कार्य करने को कहा ,उन्होंने ई-गवर्नेंस, एआइ, डाटा विश्लेषण जैसी आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर शासन को अधिक प्रभावी, तेज व पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि तकनीक केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहे, बल्कि दूरस्थ व सीमावर्ती गांवों तक भी पहुंचे, यह सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही हमारी नीतियों व योजनाओं के केंद्र में आमजन का कल्याण सर्वाेपरि होना चाहिए।जनता का विश्वास प्रशासन की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां कुछ विशेष चुनौतियां भी हैं, लेकिन इनमें अनेक अवसर छिपे हैं।यदि हम अपनी नीतियों व योजनाओं को यहां की भौगोलिक परिस्थितियों, स्थानीय व भविष्य की जरूरत के अनुरूप ढालें तो राज्य आर्थिकी व पारिस्थितिकी के बीच संतुलन स्थापित कर देश को नई दिशा दे सकता है।उन्होंने आपदा प्रबंधन को विकास योजना का अभिन्न हिस्सा बनाने की जरूरत बताई।

