उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली। तड़के से कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी भी हुई। बदरीनाथ और हेमकुंड की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। जिससे ठंड लौट आई। शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश व बर्फबारी का अनुमान जताया है। अन्य जिलों में ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट है। बारिश से किसानों और आम जनता को राहत मिलेगी, क्योंकि सूखे के कारण फसलें खराब हो रही हैं और जंगल में आग लग रही है।हल्द्वानी में सुबह तेज हवाएं चली और हल्के बादल छाए रहे। बागेश्वर में कोहरा छाया रहा। पिथौरागढ़ में हल्के बादल छाए रहे। नैनीताल में भी हल्के बादल छाए। बीती रात मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद भी बारिश नहीं हुई। रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाने से ठंड बढ़ी।

