जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सविन बंसल के आदेश के अनुसार जनपद के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब 31 जनवरी तक प्रातः 8:30 बजे के बाद ही संचालित किए जाएंगे।अत्यधिक ठंड, पाला और कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद देहरादून में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय सुबह साढ़े आठ बजे के बाद करने का आदेश दिया है।

