नेता प्रतिपक्ष/ बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के जिस वक्तव्य से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं विनम्रतापूर्वक क्षमा याचना की प्रार्थना करता हूं। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सिख समुदाय की धार्मिक मान्यताओं और पूजनीय परंपराओं को सर्वोच्च सम्मान देते हैं।उन्होंने कहा कि कि सभी के साथ मिलकर एकता और सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे। सिख समाज का पूरा इतिहास शौर्य और बलिदान की एक बेमिसाल गौरवगाथा है कांग्रेस परिवार सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं का दिल की गहराइयों से सम्मान करती है।

