अधिवक्ताओं के आंदोलन में पहुंचे कांग्रेस नेता हरक सिंह के विवादित बयान के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया।कांग्रेस की ओर से वर्ष 1984 में दिए गए जख्म सिख कौम अभी भूली नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता का बयान सिख कौम के प्रति इनकी नफरत को दर्शाता है,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संतोख सिंह नागपाल ने कहा कि एक तरफ तो हम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी पर्व मना रहे हैं, जिन्होंने देश-धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश दिया।वहीं समाज में कुछ लोग सिख कौम पर विवादित बयानबाजी कर हंसी उड़ा रहे हैं। पूर्व पार्षद मोंटी कोहली ने कहा कि जब अहमद शाह अबदाली हिंदू बहू-बेटियों पर अत्याचार करता था तो सिख जांबाज मुगलों पर हमला कर महिलाओं की रक्षा करते थे। कांग्रेस की ओर से वर्ष 1984 में दिए गए जख्म सिख कौम अभी भूली नहीं है। वहीं कांग्रेस नेता का बयान सिख कौम के प्रति इनकी नफरत को दर्शाता है

