small commercial helicopter at the airport
प्रदेश में उड़ान योजना के तहत देहरादून से टिहरी, श्रीनगर व गौचर होते हुए हेलीसेवा शनिवार छह दिसंबर से शुरू होगी।यह सेवा दिन में दो बार संचालित होगी। इसका संचालन हेरिटेज एविएशन करेगी। इसका गौचर तक का किराया दो हजार रुपये रहेगा।प्रदेश में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में अब उड़ान के लिए तीन नई हेली सेवा शुरू हो रही हैं। यह सेवा देहरादून से टिहरी, टिहरी से श्रीनगर और फिर श्रीनगर से गौचर तक जाएगी।यह सेवा देहरादून के जौलीग्रांट से सुबह सवा दस बजे नई टिहरी के लिए चलेगी। इसका किराया दो हजार रुपये होगा। टिहरी से श्रीनगर के लिए यह सेवा सुबह 10:30 पर चलेगी। इसका किराया 1000 रुपये होगा।श्रीनगर से टिहरी के लिए सुबह 11:15 बजे और टिहरी से देहरादून के लिए सुबह 11:30 बजे वापसी करेगी। दोपहर में यह सेवा देहरादून से टिहरी के लिए 2:30 चलेगी और तीन बजे गौचर पहुंचेगी।श्रीनगर से यह सेवा सुबह 10:45 से गौचर को चलेगी। इसका किराया 1000 रुपये रहेगा। गौचर से यह सेवा श्रीनगर के लिए सुबह 11 बजे चलेगी।

