गढ़वाली गीत स्वामी जी प्लीज गीत में चमोली के उर्गम गांव के संबंध में गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने गीत में प्रस्तुति दे रही प्रसिद्ध गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर के खिलाफ नोटिस जारी किया है।उन्होंने कहा कि गीत में (उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में) एक लाइन फिल्माई गई है। जिसमें उर्गम गांव के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे गांव की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।नोटिस में कहा गया है कि गीत से उर्गम गांव के निवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उनकी सामाजिक छवि को भी ठेस पहुंची है। गाने के माध्यम से उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में उर्गम गांव की छवि धूमिल हुई है। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। उर्गम गांव धार्मिक महत्व रखता है।

