चौखुटिया विकासखंड में शुक्रवार को सरकार की उपेक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी। बोल पहाड़ी, हल्ला बोल के गगनभेदी नारों ने पूरे क्षेत्र को आंदोलित कर दिया।रैली ने सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकार को लेकर अब खेल नहीं चलने दिया जाएगा। महिलाओं ने कहा कि उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, विशेषज्ञों का अभाव, प्रसव और आपातकाल के समय बढ़ती परेशानी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि चौखुटिया उपजिला अस्पताल की बदहाली सरकार की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़े करती है।जनाक्रोश रैली की सबसे बड़ी ताकत रहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाएं। मातृशक्ति ने काले झंडे लहराकर सरकार को सीधी चेतावनी दी। लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है,

