अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवंबर तक देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में होगा। अंतरिक्ष वैज्ञानिक व इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वह देशभर से आ रहे विद्यार्थी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके मार्गदर्शन से देशभर के युवाओं को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। डॉ. एस सोमनाथ का भारतीय विज्ञान व अंतरिक्ष अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में कार्य अनुकरणीय है।

