स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है।स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों में से 480 पद राजकीय मेडिकल कालेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 107 बैकलाग पद भी शामिल हैं।इसके साथ ही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि तय कर दी गई है। आवेदन 27 नवंबर से शुरू किए जाएंगे, इसकी अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है।प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने महिला नर्सिंग अधिकारी के 380 और पुरुष नर्सिंग अधिकारी के 107 रिक्त पदों में भर्ती के लिए अनुरोध किया था।इन पदों में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमा धारक के लिए 336 पद, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारक के लिए 75 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारक के लिए 32 पद शामिल हैं।

