गौचर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने गौचर क्षेत्र के लिए कई घोषणा कीं। सीएम ने गौचर हवाई पट्टी से पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हवाई सेवा शुरू करने, क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों पर पार्किंग सुविधा विकसित करने, साकेत नगर-रघुनाथ मंदिर-चटवापीपल मार्ग निर्माण और गौचर में स्टेडियम निर्माण जल्द शुरू किए जाने की घोषणा की।सीएम ने कहा कि गौचर में छोटे विमान शुरू करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर योजना की जानकारी दी जा चुकी है। इससे रेल और हवाई नेटवर्क से जुड़ने के बाद यहां पर्यटन और तीर्थाटन की गतिविधियों में इजाफा होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

