नगर निगम में एक सिरफिरा युवक अचानक महापौर सौरभ थपलियाल के कक्ष में घुस गया और सीधा उनकी कुर्सी पर जाकर बैठ गया। घटना के वक्त महापौर किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे।युवक के महापौर की कुर्सी पर बैठने की जानकारी मिलते ही निगम कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। युवक को बाहर करने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हो गई। बवाल बढने पर पुलिसकर्मी भी निगम पहुंच गए और बामुश्किल युवक को बाहर निकाला जा सका।घटना के समय नगर निगम में सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। निगम परिसर में लोगों की भीड़ थी, लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी समय रहते महापौर कक्ष तक पहुंच नहीं सका।शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर निगम में बवाल की सूचना पर पुलिसकर्मी भेजे गए थे, जिन्हाेंने युवक को परिसर से बाहर किया। उसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ भी की गई। हालांकि, युवक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।
