उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि की महिला शक्ति का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उत्तराखंड की लखपति दीदी अब करोड़पति बनने की राह पर हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रहे महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया और उनके आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की सराहना की। पीएम के प्रोत्साहन से महिला समूह गदगद नजर आए और उन्होंने अपने कार्यों को राष्ट्रीय फलक पर नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने लखपति दीदी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहाड़ की महिलाएं न केवल अपने परिवारों का सहारा बन रही हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बन चुकी हैं।प्रधानमंत्री से संवाद करने वाली टिहरी के जौनपुर क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि वे अब सालाना 10 से 20 लाख रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं और प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से अब एक करोड़ वार्षिक आय का लक्ष्य तय कर चुकी हैं
