उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार दो नवंबर की शाम देहरादून पहुंच जाएंगी और राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन सोमवार को राष्ट्रपति विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को देहरादून पहुंचेगे और एफआरआइ में राज्य सरकार के मुख्य आयोजन में सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट में प्रशासन की कोर टीम के साथ बैठक कर सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए कहा तो दूसरी ओर एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए कि वीवीआईपी डयूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड साथ रखने के निर्देश दिए गए।

