
Shooting a gun in night
दून अस्पताल के पांच नंबर गेट पर गोली चलने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।दून अस्पताल के गेट नंबर पांच के पास एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घटना क़रीब साढ़े तीन बजे की है। घायल को तुरंत दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। घायल युवक का नाम दिशांत से बताया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक़ युवक को पेट में गोली लगी थी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रेफ़र कर दिया गया है।