
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि पिछले चार वर्षों में उत्तराखंड में 26,500 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, जो पिछली सरकारों के मुकाबले में दोगुने से भी अधिक है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि पिछले चार वर्षों में उत्तराखंड में 26,500 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, जो पिछली सरकारों के मुकाबले में दोगुने से भी अधिक है।धामी ने यह टिप्पणी 1,456 नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए की। इन उम्मीदवारों में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1,347 सहायक अध्यापक (LT) शामिल हैं।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा लाए गए सख्त धोखाधड़ी विरोधी कानूनों ने व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया है, जिससे योग्य उम्मीदवार योग्यता के आधार पर कई पद हासिल कर पा रहे हैं। कहा, “ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, ये प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। हमने चार वर्षों में जितनी नौकरियां दी हैं, वह राज्य निर्माण के बाद से पिछली सरकारों द्वारा दी गई कुल नौकरियों से दोगुनी से भी ज्यादा है।”उन्होंने कहा, “हमारे कुछ विपक्षी साथी हर मुद्दे पर हमारी आलोचना करने में तत्पर रहते हैं। वे झूठी बहसें रचते हैं क्योंकि उनके पास बताने के लिए कोई सच्चाई नहीं होती। कोई मुद्दा ही नहीं है।”उन्होंने दावा किया कि विपक्ष खुश नहीं है क्योंकि आम परिवारों के बच्चे अब सिर्फ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान, भर्ती प्रक्रियाएं भ्रष्टाचार, धांधली और रिश्वतखोरी से भरी हुई थीं और धोखाधड़ी माफिया फल-फूल रहा था।