
दीपावली की खरीदारी के दौरान बाजारों की यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए आज से पांच दिनों तक बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बुधवार को देहरादून के यातायात की समीक्षा आवश्यक निर्देश दिए। बाजार आने वाले लोग निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें। सभी रूटों से बाजार आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।जिले भर में 485 पुलिसकर्मी सड़क पर उतर यातायात व्यवस्था संभालेंगे। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए साफतौर पर निर्देश दिए गए हैं। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान बस, ऑटो, टेंपो आदि भार वाहनों के लिए रूट और समय निर्धारित किया गया है। शहरवासी पुलिस का यातायात प्लान देखकर ही निकलें।