
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में 109 समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारियों के साथ ही 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को नियुक्तिपत्र दिए।मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले चार वर्षों में राज्य में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। यह संख्या राज्य के गठन के बाद से पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में मिली कुल नौकरियों से दोगुना से अधिक है। जब एक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलती है, तो वह अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज और देश के लिए भी अमूल्य योगदान देता है। शिक्षक का कर्तव्य है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही उनके भीतर समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना का भी संचार करें, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें। किसी भी राज्य की शासन व्यवस्था का सबसे अहम आधार उसका प्रशासनिक तंत्र होता है। सचिवालय को राज्य की शासन व्यवस्था का मस्तिष्क कह सकते हैं, क्योंकि यहीं पर नीतियां बनती हैं, निर्णय लिए जाते हैं और विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का खाका तैयार होता है। इस पूरी व्यवस्था को प्रभावी बनाने में समीक्षा अधिकारियों की भूमिका अहम होती है।