
The dead man's body. Focus on hand
बहादराबाद थाना क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। आरोपी ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात की है। बहादराबाद निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में था। तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित कमरे में पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।घायल सौरभ को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान सौरभ की एम्स में मौत हो गई।